Rajkot Test: पहले दिन का खेल खत्म होन पर भारत का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन है. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव नॉटआउट लौटे. इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था.
IND vs ENG 3rd Test, 1st Day Report: राजकोट टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन का खेल खत्म होन पर टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन है. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव नॉटआउट लौटे. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर चलते बने. उस वक्त भारत का स्कोर 22 रन था. शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए मार्क वुड की गेंद पर पवैलियन लौटे.
खराब शुरूआत के बाद संभली भारतीय पारी…
रजत पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर सके. रजत पाटीदार 5 रन बनाकर टॉन हॉर्टली का शिकार बने. भारत के टॉप-3 बल्लेबाज 33 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने मोर्चा संभाल लिया. रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इस साझेदारी टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया. रोहित शर्मा के बाद रवीन्द्र जडेजा ने शानदार शतक बनाया.
रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा का शानदार शतक
रोहित शर्मा 196 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय कप्तान को मार्क वुड ने आउट किया. इसके बाद सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में 66 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. सरफराज खान शानदार पारी खेलने के बाद रन आउट होकर पवैलियन लौटे. वहीं, रवीन्द्र जडेजा ने एक छोड़ मजबूती से थामे रखा. इस ऑलराउंडर ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाया.
बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने पर रवीन्द्र जडेजा 212 गेंदों पर 110 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. अब तक यह ऑलराउंडर अपनी इनिंग में 9 चौके और 2 छक्के लगा चुका है. वहीं, कुलदीप यादव 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऐसा रहा अंग्रेज गेंदबाजों का हाल
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो मार्क वुड सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मार्क वुड ने 17 ओवर में 69 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टॉम हॉर्टली को 1 कामयाबी मिली. वहीं, जेम्स एंडसरन के अलावा जो रूट और रेहान अहमद को कोई विकेट नहीं मिला.