No menu items!
Saturday, January 31, 2026
spot_img

Latest Posts

Budget 2026: कंफ्यूजन कर लें दूर, 1 फरवरी बजट वाले दिन शेयर बाजार रहेगा खुला या बंद? जानें डिटेल

देश में बजट 2026 को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर है. रविवार होने की वजह से निवेशकों और आम लोगों के मन में एक सवाल तेजी से उठ रहा है कि जिस दिन बजट आएगा, उस दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं?


Budget Day Stock Market Open: देश में बजट 2026 को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर है और 1 फरवरी को हर कोई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण का इंतजार कर रहा है. लगातार नौवीं बार बजट पेश करने जा रही वित्त मंत्री से लोगों को कई उम्मीदें हैं. इसी बीच निवेशकों और आम लोगों के मन में एक सवाल तेजी से उठ रहा है कि जिस दिन बजट आएगा, उस दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं?

क्योंकि 1 फरवरी इस बार रविवार को पड़ रहा है. इसलिए कई लोग असमंजस में हैं कि बाजार खुला रहेगा या हमेशा की तरह बंद रहेगा. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि बजट वाले दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं?1 फरवरी को खुलेगा शेयर बाजार

बजट वाले दिन यानी रविवार, 1 फरवरी 2026 को शेयर बाजार सामान्य दिनों की तरह ही खुला रहेगा. इस दिन बीएसई और एनएसई दोनों में विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा. एनएसई की ओर से साफ किया गया है कि इस दिन भी सामान्य कारोबारी दिनों की तरह बाजार में खरीद-बिक्री की सुविधा मिलेगी और निवेशक बिना किसी रुकावट के ट्रेड कर सकेंगे.

बजट का शेयर बाजार पर असर

हर साल पेश होने वाला बजट सिर्फ सरकारी आंकड़ों का ब्योरा नहीं होता, बल्कि यह आने वाले समय में देश की आर्थिक दिशा को तय करने का काम करता हैं. इसमें साफ होता है कि सरकार टैक्स व्यवस्था को किस तरह आगे बढ़ाना चाहती हैं. साथ ही सरकार की तरफ से किन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी और किन सेक्टरों में ज्यादा निवेश किया जाएगा. इसी आधार पर भविष्य की नीतियां और योजनाएं तैयार होती हैं.

बजट की घोषणाओं का असर शेयर बाजार पर देखने को मिलता है. जिन सेक्टरों को ज्यादा फंड या समर्थन मिलता है, वहां की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिलती है. जबकि जिन क्षेत्रों पर सरकार की नजर कम होती है, उन क्षेत्रों से संबंधित शेयरों में दबाव देखने को मिलता है. निवेशक भी अपनी रणनीति बजट के अनुसार बदलते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.