Alankar Agnihotri News: अलंकार अग्निहोत्री से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने फोन पर बात की और कहा कि प्रशासन में जो उनका पद था, उससे भी पड़ा पद धर्म में मिलेगा.शंकराचार्य ने उनके निलंबन पर दुख जताया.
उत्तर प्रदेश में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा देने के बाद देर रात अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है. उन्होंने बरेली जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अलंकार ने कहा कि उन्हें डीएम ने बातचीत के लिए बुलाया था, जहां उन्हें प्रलोभन दिया गया. यहीं नहीं लखनऊ से डीएम को एक फ़ोन आया था जहां उन्हें पागल पंडित तक कहा गया.
अलंकार अग्निहोत्री ने 26 जनवरी सोमवार को बरेली सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अब जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें डीएम आवास पर 45 मिनट तक बंधक बनाकर रखा गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने की खबर आने के बाद डीएम बरेली अविनाश सिंह ने मुझे वार्ता के लिए अकेले बुलाया था, मैं डीएम और कुछ अन्य अधिकारी गणों के साथ बैठा था. मुझे लगातार प्रलोभन दिया जा रहा था. संभवतः लखनऊ से एक कॉल आया था डीएम उठकर बाथरूम में चले गए वो स्पीकर फ़ोन पर थे. उधर से आवाज आई कि पंडित पागल हो गया है. इसे रातभर अपने आवास में बंधक बनाकर रखो.

