
Bangladesh Venue T20 World Cup 2026:
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू विवाद में बांग्लादेश चारों तरफ से घिरता नजर आ रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) लगातार मैचों के वेन्यू बदलने की मांग कर रहा था, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपना रुख पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है। आईसीसी ने साफ कहा है कि बांग्लादेश को तय शेड्यूल के अनुसार भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे, अन्यथा उसकी जगह किसी दूसरी टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा।
आईसीसी के अनुसार, बांग्लादेश को 21 तारीख तक अपना अंतिम फैसला लेना होगा। यदि तय समयसीमा तक सहमति नहीं बनी, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया जा सकता है। इससे साफ हो गया है कि बांग्लादेश के पास अब आईसीसी के फैसले को मानने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
इस विवाद के दौरान बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के बयानों ने भी मामले को और उलझाया। उन पर यह दावा करने के आरोप लगे कि आईसीसी ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की चिंताओं को स्वीकार कर लिया है, जबकि बाद में ये दावे तथ्यहीन साबित हुए।
भारत पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है। ऐसे में बीसीबी की ओर से उठाई गई सुरक्षा चिंताओं पर शुरू से ही सवाल खड़े होते रहे हैं। अब आईसीसी के सख्त रुख के बाद बांग्लादेश को स्पष्ट कर दिया गया है कि या तो वह भारत में खेले, या फिर वर्ल्ड कप से बाहर होने का जोखिम उठाए।
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल से होगा। बांग्लादेश के मैच कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं।

