No menu items!
Thursday, January 15, 2026
spot_img

Latest Posts

एटीएम में मदद के बहाने देखा पिन, कार्ड बदलकर खाते से उड़ाई रकम, दो शातिर ठग गिरफ्तार

यूपी के बांदा में एटीएम फ्रॉड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी एटीएम पर लोगोंकी मदद के बहाने उनका कार्ड बदल लेते थे. बाद में खातों से पैसे निकालकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कई एटीएम कार्ड, नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं.
यूपी के बांदा में पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में लोगों की मदद का झांसा देकर पहले तो कार्ड बदल लेते थे. इसके बाद उनके खातों से पैसे निकालकर रफूचक्कर हो जाते थे. पुलिस ने दोनों अंतरराज्यीय बदमाशों के खिलाफकार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपियों के कब्जे से कई एटीएम व कैश बरामद किया गया है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं. बांदा सहित आसपास के जिलों में बड़े क्राइम को अंजाम देते थे. इनके खिलाफ कई गंभीर केस भी दर्ज हैं. एसपी पलाश बंसल ने इनकी क्राइम कुंडली खंगालने के आदेश दिए हैं. साथ ही ऐसे लोगों से सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील की है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बांदा में एटीएम बदलकर लोगों के खातों से पैसा निकाला जा रहा है. इस पर एसपी ने दो टीमों को लगाया. पुलिस ने सर्विलांस और सूचना के आधार दो आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी एटीएम के पास लाइन में लगे लोगों की मदद के बहाने उनके एटीएम पिन की जानकारी कर लेते थे. इसके बाद उनका कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम दे देते थे. बाद में उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.