लगभग 5.25 एकड़ में फैला हाई-स्ट्रीट रिटेल और लग्जरी आवासीय प्रोजेक्ट, जहां शॉपिंग, खान-पान, मनोरंजन और सामुदायिक सुविधाएं एक साथ मिलेंगी
यह प्रोजेक्ट शहर में संगठित रिटेल और लग्जरी आवास की परिभाषा को नया रूप देने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। लुधियाना के बीचों-बीच घुमार मंडी क्षेत्र में स्थित यह परियोजना शहर के सबसे पुराने और मशहूर कमर्शियल व वेडिंग शॉपिंग बाजारों में से एक में विकसित की जा रही है।
इस मौके पर ओमैक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने कहा लुधियाना हमेशा से ओमैक्स के लिए एक अहम बाजार रहा है, जहां मजबूत व्यापारिक गतिविधियां देखने को मिलती हैं। ओमैक्स चौक के जरिए हमारा लक्ष्य एक ऐसा डेस्टिनेशन बनाना है, जो आधुनिक होने के साथ-साथ लोगों को अपनापन भी महसूस कराए। हम चाहते हैं कि लोग यहां आसानी, आराम और बेहतर माहौल में शॉपिंग, खान-पान और समय बिताने का अनुभव लें।
यह एक पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) प्रोजेक्ट है, जिसे RLDA और लुधियाना होलसेल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड (ओमैक्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के बीच हुए समझौते के तहत विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना रेरा टाइमलाइन के अनुसार जून 2030 तक पूरी होने की उम्मीद है।
1987 में उद्यमी रोहतास गोयल द्वारा स्थापित ओमैक्स आज भारत के सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट ब्रांड्स में से एक है। ओमैक्स लिमिटेड 2007 में एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध हुई। कंपनी ने अब तक 8 राज्यों के 31 शहरों में करीब 140.17 मिलियन वर्ग फुट रियल एस्टेट का विकास किया है।


