बृहस्पतिवार को साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली में उस समय माहौल खौफ ज्यादा हो गया जब एक मेल आई की आज दोपहर को मोहाली अदालत परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिला कानूनी सेवाएं के ईमेल पर जब यह मेल पहुंची तो तुरंत इस बारे में अधिकारियों और मोहाली पुलिस को सूचित किया गया ।भेजे गए मेल में श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे का जिक्र करते हुए कहा गया था की 2:35 पर दोपहर में मोहाली अदालत को बम से उड़ाया जाएगा। इसके बाद तुरंत मोहाली पुलिस के आला अधिकारी कोर्ट परिसर में पहुंचे और सारा कोर्ट परिसर खाली करवा दिया गया । पूरा काम काज ठप हो गया और तकरीबन 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक यहां पर रोजाना का कार्य बंद रहा । पूरी तरह से कोर्ट परिसर की खाक छानने के बाद जब यह सुनिश्चित हो गया कि यहां पर कोई ऐसी धमाकेदार वस्तु बम आदि नहीं है तो राहत की सांस ली गई और काम शुरू किया गया ।एसपी शहरी दिलप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पार्टियों ,बम निरोधक दस्ता आदि टीम यहां पर पहुंच गई थी

और हर तरह से अदालत परिसर का कोना-कोना, चप्पा चप्पा छाना गया ।उन्होंने बताया कि जिस ईमेल आईडी से यह मेल आया है उसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है ,उसके आईपी एड्रेस से यह पता किया जा रहा है कि मेल कहां से भेजा गया किसके द्वारा भेजा गया ।सूत्रों के मुताबिक यह मेल आतंकवादी संगठन लिट्टे के हवाले से भेजा गया था ,हालांकि इसके बाद यह चर्चा भी उड़ी कि अगर किसी ने ऐसा धमाका करना हो वह तो वह ईमेल करके सूचित नहीं करेगा । काम करने वाला अपना काम कर जाएगा ।बताने योग्य है कि पंजाब में यह चलन कुछ दिनों से लगातार जारी है अमृतसर, जालंधर ,पटियाला चंडीगढ़ आदि शहरों में स्कूलों और अदालत परिसर को बम से उड़ाने के ईमेल्स कुछ दिन पहले आ चुके हैं और यह एक रोजाना का नित्य कार्य बन चुका है। इस मसले पर कुछ समय पहले मुख्यमंत्री पंजाब भगवान सिंह मान ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह असामाजिक, शरारती तत्वों का काम है और पुलिस विभाग इनको गिरफ्तार करने में प्रयासरत है ,मगर शरारती तत्व प्रदेश का माहौल ,प्रदेश के माहौल की शांति भंग करने के लिए ऐसे ईमेल भेज रहे हैं ,लोगों को ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

