Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. अब धुरंधर ने हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.

Dhurandhar Box Office Collection: जिस रिकॉर्ड को तोड़ने का किसी ने सपना नहीं देखा, धुरंधर ने वो कर दिखाया है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस कमाल कर दिया है. फिल्म की रिलीज के 33 दिन हो चुके हैं और जिस रफ्तार से ये फिल्म कमाई कर रही है वो फिलहाल तो रुकने वाली नहीं है. आपको बताते हैं कि ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर क्या नया रिकॉर्ड बनाया है.
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 33वें दिन (पांचवे मंगलवार) को ‘पुष्पा 2’ के के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
‘धुरंधर’ के निशाने पर अब ‘केजीएफ 2’
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 821 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था. इस कमाई के साथ ये फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई थी. अब ‘पुष्पा 2’ से ये ताज ‘धुरंधर’ ने छीन लिया है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के दिए गए आंकड़े के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने 33 दिनों में 831.40 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर दिया है.
‘धुरंधर’ को प्रोड्यूसर करने वाली कंपनी जियो स्टूडियोज ने भी बॉक्स ऑफिस के आंकड़े जारी किए हैं और इंडियन ऑडियंस को थैंक्यू कहा है. एक्स पर पोस्ट करते हुए जियो स्टुडियोज ने लिखा- धन्यवाद, इंडिया. आपने नए नंबर 1 का ताज ‘धुरंधर’ को पहना दिया है. ‘धुरंधर’ अब भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है.

