No menu items!
Tuesday, January 13, 2026
spot_img

Latest Posts

महिलाओं की सेहत से जुड़े 4 बड़े भ्रम, डॉक्टर ने वेजाइनल हेल्थ पर तोड़े मिथक

Feminine Wash Myths: वेजाइना को लेकर आज भी समाज में खुलकर बातचीत नहीं होती, जबकि साल 2026 आ चुका है। झिझक, गलतफहमियां और अधूरी जानकारी के चलते वेजाइनल हेल्थ अब भी सबसे ज्यादा अनदेखा किया जाने वाला विषय बना हुआ है। इसी चुप्पी का फायदा कई कंपनियां उठाती हैं, जो फेमिनिन वॉश, वाइप्स, लाइटनिंग क्रीम और परफ्यूम जैसे प्रोडक्ट्स बेचती हैं। ब्रैडफोर्ड, वेस्ट यॉर्कशायर के NHS डॉक्टर अमीर खान ने महिलाओं की सेहत से जुड़े ऐसे ही कुछ आम मिथकों को तोड़ा है, जिन पर आज भी कई महिलाएं भरोसा करती हैं।

मिथक 1: वेजाइना को साफ रखने के लिए खास साबुन या वॉश जरूरी
मार्केट में मौजूद कई खुशबूदार साबुन, वाइप्स और स्प्रे यह दावा करते हैं कि वे वेजाइना को साफ और सुरक्षित रखते हैं, लेकिन डॉक्टर के अनुसार इनकी जरूरत नहीं होती। वेजाइना खुद को साफ रखने में पूरी तरह सक्षम होती है। इसमें मौजूद अच्छे बैक्टीरिया और सही pH बैलेंस उसे हेल्दी बनाए रखते हैं। खुशबूदार प्रोडक्ट्स इस संतुलन को बिगाड़ सकते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

मिथक 2: वेजाइनल डिस्चार्ज मतलब कोई बीमारी
कई महिलाओं को लगता है कि डिस्चार्ज किसी समस्या का संकेत है, जबकि ज्यादातर मामलों में यह बिल्कुल सामान्य होता है। रोजाना हल्का सफेद या साफ डिस्चार्ज वेजाइना के हेल्दी होने का संकेत है। हां, अगर इसके रंग, बदबू या बनावट में अचानक बदलाव आए, तभी डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।

मिथक 3: बदबू का मतलब गंदगी
यह धारणा भी आम है कि वेजाइना से हमेशा फूलों जैसी खुशबू आनी चाहिए। डॉक्टर बताते हैं कि हर वेजाइना की अपनी एक नेचुरल स्मेल होती है, जो बिल्कुल सामान्य है। इसका साफ-सफाई से कोई सीधा संबंध नहीं होता। अगर बदबू अचानक तेज हो जाए या बदले, तब डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, लेकिन परफ्यूम जैसी खुशबू की उम्मीद करना गलत है।

मिथक 4: टैम्पॉन अंदर जाकर ‘गुम’ हो सकता है
कई महिलाएं टैम्पॉन इस्तेमाल करने से डरती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह वेजाइना के अंदर खो सकता है। डॉक्टर स्पष्ट करते हैं कि ऐसा संभव नहीं है। वेजाइना के ऊपर सर्विक्स होता है, जो एक बंद रास्ते की तरह काम करता है। टैम्पॉन उससे आगे नहीं जा सकता। कभी-कभी वह थोड़ा ऊपर चला जाता है, लेकिन वह गुम नहीं होता और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आसानी से निकाल सकते हैं।

डॉ. अमीर खान का कहना है कि वेजाइना लाखों सालों से खुद का ख्याल रखती आ रही है। इसलिए अगली बार जब कोई आपको फेमिनिन वॉश बेचने की कोशिश करे या टैम्पॉन को लेकर डर फैलाए, तो इन मिथकों के बजाय विज्ञान और सही जानकारी पर भरोसा करें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.