No menu items!
Friday, January 16, 2026
spot_img

Latest Posts

The 50 OTT Release: कब से स्ट्रीम होगा रिएलिटी शो ‘द 50’? जानिए कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

Upcoming Show The Fifty: अपकमिंग रियलिटी शो ‘द 50’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शो का ऐलान हाल ही में बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के दौरान किया गया था, जिसके बाद से ही इसकी चर्चा तेज हो गई है। कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के चलते खास माना जा रहा है। ‘द 50’ में कुल 50 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई जाने-माने और चर्चित चेहरे नजर आएंगे। शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है।

कब और कहां देख पाएंगे ‘द 50’
OTT Play की रिपोर्ट के अनुसार, रियलिटी शो ‘द 50’ का प्रीमियर 18 जनवरी से कलर्स टीवी पर किया जाएगा। इसके साथ ही दर्शक इस शो को जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे, जहां इसका डिजिटल स्ट्रीमिंग विकल्प उपलब्ध होगा।

क्या है शो का कॉन्सेप्ट
शो में शामिल 50 कंटेस्टेंट्स एक भव्य महल में साथ रहेंगे। इस रियलिटी शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो कोई तय रूल बुक होगी और न ही कोई पारंपरिक टास्क दिए जाएंगे। कंटेस्टेंट्स को अपनी रणनीति, सोचने-समझने की क्षमता, मानसिक मजबूती और साइकोलॉजिकल पावर के दम पर शो में टिके रहना होगा।

ये चेहरे आ सकते हैं नजर
शो ‘द 50’ को लेकर कई चर्चित नामों की चर्चा जोरों पर है, हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से किसी भी कंटेस्टेंट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। BombayTimes.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन सेलेब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें शिव ठाकरे, धनाश्री वर्मा, अंशुला कपूर, उर्फी जावेद, अंकिता लोखंडे, तान्या मित्तल, प्रतीक सेजपाल, निक्की तंबोली और सोशल मीडिया स्टार फैजू शामिल हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं और वे बिग बॉस हिंदी के एक सीजन में भी नजर आ चुके हैं। वहीं अंकिता लोखंडे भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा तान्या मित्तल, प्रतीक सेजपाल और निक्की तंबोली जैसे नाम भी पहले बिग बॉस में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं, जिससे शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.