No menu items!
Saturday, January 31, 2026
spot_img

Latest Posts

नए साल में रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले दिखाई दमदार बढ़त

Rupee vs Dollar: नए साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय रुपये में मजबूती देखने को मिली है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 89.92 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.95 प्रति डॉलर पर खुला था और कारोबार के दौरान इसमें मजबूती दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को रुपया 89.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, रुपये में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 90 के स्तर को बचाने के लिए बाजार में सक्रिय रूप से हस्तक्षेप कर रहा है। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपये को समर्थन मिला, हालांकि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने इसकी मजबूती को कुछ हद तक सीमित रखा।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.17 पर आ गया, जिससे उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं को राहत मिली। घरेलू शेयर बाजारों की बात करें तो सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 158.19 अंकों की तेजी के साथ 85,346.79 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 55.80 अंकों की बढ़त के साथ 26,202.35 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.08 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली जारी रही। गुरुवार को एफआईआई ने शुद्ध रूप से 3,268.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार और रुपये की तेजी पर दबाव बना रहा।

GST Collection: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 1.64 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि, कर कटौती के बाद घरेलू बिक्री से मिलने वाले राजस्व में अपेक्षाकृत धीमी वृद्धि के चलते जीएसटी संग्रह की रफ्तार कुछ नरम नजर आई, जिससे घरेलू मांग में सीमित मजबूती के संकेत मिलते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.