
ओमैक्स न्यू चंडीगढ़ के वर्ल्ड स्ट्रीट में एक बार फिर संगीत और संस्कृति का शानदार संगम देखने को मिला। यहां 28 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित हुए सालाना कार्यक्रम रॉकिंग बैश का सफल समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 35,000 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी रही। इस इवेंट ने 2026 का स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत 28 दिसंबर को गायक बिस्मिल की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई। उनकी सुरीली आवाज और दिल को छू लेने वाले गीतों ने आयोजन का शानदार आगाज किया। 29 दिसंबर को माहौल और भी जोशीला हो गया, जब भांगड़ा के प्रिंस कहे जाने वाले सुखबीर ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और पूरा परिसर डांस फ्लोर में बदल गया। 30 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में जस्सी गिल और बब्बल राय की दमदार प्रस्तुति ने तीन दिन चले इस जश्न को यादगार अंदाज में समाप्त किया।
कार्यक्रम की सफलता पर ओमैक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने कहा, रॉकिंग बैश अब न्यू चंडीगढ़ में हमारे सालाना सांस्कृतिक कैलेंडर का अहम हिस्सा बन चुका है। इस साल 35,000 से ज्यादा लोगों की भागीदारी यह दिखाती है कि वर्ल्ड स्ट्रीट और ओमैक्स से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है।

