No menu items!
Monday, December 29, 2025
spot_img

Latest Posts

Bank Holiday January: जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें अपने शहर की लिस्ट

Bank Holidays in January 2026: इस सप्ताह के साथ साल 2025 समाप्त होने जा रहा है और नए साल 2026 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप जनवरी महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें। छुट्टियों की जानकारी न होने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या 1 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे या नहीं। दरअसल, नए साल और गान-नगाई पर्व के अवसर पर आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इन शहरों के अलावा देश के अन्य हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

जनवरी 2026 में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

2 जनवरी को नए साल के समारोह और मन्नम जयंती के चलते आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 3 जनवरी को हजरत अली जयंती के अवसर पर लखनऊ में बैंकिंग सेवाएं स्थगित रहेंगी।

महीने के दूसरे सप्ताह में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति और माघ बिहू के चलते अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में बैंकिंग कार्य नहीं होगा।

15 जनवरी को उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल और मकर संक्रांति के अवसर पर बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस और 17 जनवरी को उझावर तिरुनल के कारण चेन्नई में बैंक नहीं खुलेंगे।

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के चलते अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर RBI के निर्देशानुसार देशभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.