
Who is Jerrssis Wadia: भारत में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेर्सिस वाडिया ने बिग बैश लीग (BBL) में धमाकेदार प्रदर्शन कर दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बीबीएल 2025-26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए वाडिया ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ एक ओवर में 24 रन ठोक दिए। उन्होंने 16 गेंदों पर 34 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 15वां ओवर खास रहा। इस ओवर में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जैक वाइल्डरमुथ की गेंदों पर लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर मैच का रुख पलट दिया।
कौन हैं जेर्सिस वाडिया?
3 दिसंबर 2001 को भारत में जन्मे जेर्सिस वाडिया ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बड़ौदा के लिए एज-ग्रुप क्रिकेट खेला। उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ, जहां उनके माता-पिता अब भी रहते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज वाडिया कोविड-19 महामारी से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के अंडर-19 प्रोग्राम का हिस्सा बने। महामारी के दौरान फ्लाइट सेवाएं बंद होने के चलते उन्हें एडिलेड में ही रुकना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर क्रिकेट के जरिए अपने करियर को नई दिशा दी।
एडिलेड स्ट्राइकर्स से कैसे जुड़ाव हुआ
2022-23 सीजन से जेर्सिस वाडिया एडिलेड, ईस्ट टॉरेंस और टी ट्री गली जैसे क्लबों के लिए खेलते नजर आए। उनके निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने उन्हें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के लोकल रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया, जो इस समय एशेज सीरीज में व्यस्त हैं।
बीबीएल डेब्यू और आगे की कहानी
जेर्सिस वाडिया ने 23 दिसंबर 2025 को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ बीबीएल डेब्यू किया था। हालांकि उस मैच में वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके और हारिस रऊफ की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ उनकी तूफानी पारी ने साफ कर दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं।
प्रीमियर लीग में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आंकड़ों के मुताबिक, जेर्सिस वाडिया ने साउथ ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर लीग में 56.67 की औसत से 680 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 123 रन रहा। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाते हुए 19 विकेट अपने नाम किए हैं।

