
Thalapathy Vijay Video: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय को बीती शाम चेन्नई एयरपोर्ट पर देखकर फैंस इस कदर बेकाबू हो गए कि हालात अफरा-तफरी में बदल गए। एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ के बीच एक्टर गिर पड़े, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मी उन्हें मुश्किल से गाड़ी तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
थलापति विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग और आखिरी फिल्म जन नायकन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दरअसल, वह मलेशिया में फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल होने गए थे, जहां उन्होंने पुष्टि की कि इस फिल्म के बाद वह एक्टिंग से संन्यास लेंगे। 28 दिसंबर की शाम जब वह मलेशिया से चेन्नई लौटे, तो एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद फैंस की भारी भीड़ उन्हें देखते ही बेकाबू हो गई।
पीटीआई के एक्स हैंडल पर साझा किए गए वीडियो के मुताबिक, जैसे ही सुरक्षा कर्मी एक्टर को गाड़ी के पास ले जा रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से वह गिर गए। हालांकि, बॉडीगार्ड्स ने तुरंत उन्हें संभाल लिया और सुरक्षित गाड़ी में बैठाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में खड़ी एक्टर की एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फैंस के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई है।
बता दें कि एच. विनोद के निर्देशन में बनी जन नायकन थलापति विजय की आखिरी फिल्म है, जिसमें बॉबी देओल और पूजा हेगड़े अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

