No menu items!
Monday, December 29, 2025
spot_img

Latest Posts

Year Ender 2025: दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 क्रिकेटर, संन्यास के बाद भी विराट टॉप पर

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट के लिहाज से बेहद खास रहा। जहां एक ओर टीमों और खिलाड़ियों ने मैदान पर कई रिकॉर्ड तोड़े, वहीं क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का सीधा असर खिलाड़ियों की कमाई पर भी देखने को मिला। IPL, इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए इस साल कई क्रिकेटरों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आइए जानते हैं उन 7 क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने 2025 में सबसे ज्यादा पैसा कमाया।

1. विराट कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे। उनकी कुल कमाई करीब 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई। इसमें IPL कॉन्ट्रैक्ट (21 करोड़ रुपये), BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़ रुपये) और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली भारी कमाई शामिल है।

2. रोहित शर्मा
सूची में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा रहे। उनकी कुल सालाना कमाई 150 से 180 करोड़ रुपये के बीच रही। IPL और BCCI कॉन्ट्रैक्ट से ही उन्होंने करीब 23.30 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ब्रांड प्रमोशन से भी उन्हें बड़ा फायदा हुआ।

3. ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। साल 2025 में पंत ने करीब 100 से 120 करोड़ रुपये की कमाई की।

4. जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमाई के मुख्य स्रोत भी IPL, BCCI कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट रहे। इस साल उनकी कुल कमाई 90 से 110 करोड़ रुपये के बीच रही।

5. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या अपने शानदार लाइफस्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर लाइमलाइट में रहने वाले हार्दिक ने 2025 में करीब 80 से 100 करोड़ रुपये की कमाई की।

6. श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम में बढ़ती भूमिका का फायदा श्रेयस अय्यर को भी मिला। मौजूदा वनडे उपकप्तान अय्यर ने साल 2025 में करीब 70 से 85 करोड़ रुपये कमाए।

7. पैट कमिंस
सूची में शामिल एकमात्र विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रहे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और IPL के जरिए उन्होंने 60 से 75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें से 18 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद से मिले IPL कॉन्ट्रैक्ट से आए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.