
जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने करोड़ों रुपये की बोली लगाकर खरीदा था, उसी 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अब घरेलू क्रिकेट में अपने डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया है। उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू करते हुए गेंदबाजी में दम दिखाया।
हाल ही में दुबई के एतिहाद एरीना में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जहां CSK ने युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताते हुए प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। अब उसी भरोसे को प्रशांत वीर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से सही साबित किया है।
UP के लिए लिस्ट-ए डेब्यू
विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना हैदराबाद से राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हुआ। इस मैच में प्रशांत वीर ने उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 324 रन बनाए। प्रशांत वीर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 4 गेंदों में 7 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा।
गेंदबाजी में दिखाया दम
324 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए प्रशांत वीर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 47 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। इ

