
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही फिल्म ‘धुरंधर’ अब सेलेब्स के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में फिल्म देखी और इसका खुलकर रिव्यू किया। श्रद्धा ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है और वह इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इतना ही नहीं, श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज को जल्दी लाने की भी मांग कर डाली।
श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि धुरंधर जैसी फिल्म बनाकर उसके सीक्वल के लिए लंबा इंतजार करवाना ठीक नहीं है और मेकर्स से फैंस के इमोशन्स के साथ न खेलने की अपील की। उन्होंने फिल्म को शानदार अनुभव बताया और कहा कि अगर सुबह शूट न होता तो वह तुरंत दोबारा फिल्म देखने चली जातीं। श्रद्धा ने 2025 को हिंदी सिनेमा के लिए बेहतरीन साल बताते हुए ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों का जिक्र भी किया।
इसके साथ ही श्रद्धा ने फिल्म को लेकर हुए निगेटिव पीआर और मनगढ़ंत विवादों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि धुरंधर ने हर तरह के नेगेटिव कैंपेन को झेलते हुए मजबूती से खुद को साबित किया है और कोई भी गलत ताकत एक अच्छी फिल्म को पीछे नहीं धकेल सकती। उन्होंने ऑडियंस पर पूरा भरोसा जताया।
गौरतलब है कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग को खास तौर पर सराहा जा रहा है। इसके अलावा क्रिस्टल डीसूजा, आयशा खान, गौरव गेरा और सौम्या टंडन जैसे टीवी कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘धुरंधर’ ने दूसरे हफ्ते में ही दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी शानदार कमाई कर रही है।

