No menu items!
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Latest Posts

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: मिहिर से बदला लेगी तुलसी, अंगद देगा मां का साथ

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शो की कहानी में एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट सामने आ रहे हैं, जिससे तुलसी और मिहिर की ज़िंदगी में तूफान आ चुका है। दर्शकों के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि मिहिर और तुलसी के रास्ते अब अलग होने वाले हैं। तुलसी को मिहिर और नॉयना की सच्चाई का पता चल चुका है, जिसे जानकर वह पूरी तरह टूट जाती है।

अब तक आपने देखा कि परी और रणविजय की शादी हो चुकी है और इसी बीच तुलसी घर लौट आती है। परी की विदाई के बाद तुलसी और मिहिर के बीच अकेले में बातचीत होती है, लेकिन यही पल शो की कहानी में बड़े बवाल की वजह बन जाता है।

आने वाले एपिसोड में मिहिर तुलसी से बात करने की कोशिश करेगा, लेकिन तुलसी उसे जमकर खरी-खोटी सुनाएगी। वह मिहिर से सवाल करेगी कि वह नॉयना के साथ क्या कर रहा था और उसे अपना नाम लेने से भी मना कर देगी। तुलसी कहेगी कि मिहिर के मुंह से अपना नाम सुनना उसे ऐसा लगता है जैसे तुलसी के पत्ते पर किसी ने तेज़ाब डाल दिया हो। इतना ही नहीं, वह मंदिरा का जिक्र कर मिहिर से पूछेगी कि उसने एक बार फिर उसे धोखा क्यों दिया।

इसी बीच गायत्री की मदद से नॉयना तुलसी के बेडरूम तक पहुंच जाती है, लेकिन इस बार मिहिर उसे उसकी जगह दिखा देता है। मिहिर फैसला करता है कि तुलसी के जाने के बाद वह अपनी ज़िंदगी में किसी और को आने नहीं देगा। इसके बाद शो की कहानी में 6 साल का लंबा लीप दिखाया जाएगा।

लीप के बाद तुलसी अपने बेटे अंगद के साथ चॉल में रहने लगेगी। इसी दौरान उसे पता चलता है कि वृंदा मां बनने वाली है। इस खुशखबरी के सामने आते ही शो की कहानी एक बार फिर नए मोड़ के साथ आगे बढ़ती नजर आएगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.