
Assam Polygamy Ban
असम विधानसभा ने बहुविवाह पर रोक लगाते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया है। बीते मंगलवार को असम बहुविवाह निषेध विधेयक, 2025 पास कर दिया गया, जिसके तहत एक से अधिक शादी करना पूरी तरह गैरकानूनी हो गया है। यह कानून सभी धर्मों पर समान रूप से लागू होगा, यानी असम में रहने वाले मुसलमान भी अब इस्लामी कानून के तहत दो से अधिक शादी नहीं कर सकेंगे। नई व्यवस्था के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति पहली शादी के दौरान दूसरी शादी करता है, तो उसे सात साल तक की जेल और जुर्माना भुगतना पड़ेगा, और अगर पहली शादी छिपाकर दूसरी की जाती है तो सजा 10 साल तक की हो सकती है। बार-बार ऐसा करने पर सजा दोगुनी की जा सकती है।
इसके अलावा, इस कानून के तहत ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं का लाभ और चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं मिलेगा। गांव के मुखिया, काजी, पुजारी या अभिभावक जैसी कोई भी हस्ती जो इस तरह की शादी को बढ़ावा देगी या छिपाएगी, उसके खिलाफ दो साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है।
पहले से दो या अधिक शादी कर चुके लोगों के लिए इस विधेयक में कोई नई कार्रवाई नहीं की गई है। इसका अर्थ है कि यह कानून केवल इसके पारित होने के बाद होने वाली दूसरी शादी पर लागू होगा, और पहले से वैध शादियां बनी रहेंगी।

