
महाराष्ट्र की राजनीति में एक चुनावी बैनर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया पर एक बैनर साझा करते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट पर सीधा हमला बोला है। वायरल हो रहे इस बैनर में एकनाथ शिंदे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक साथ नजर आ रहे हैं। दानवे ने आरोप लगाया कि शिंदे गुट ने ‘बालासाहेब के विचारों’ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने तंज कसा कि जो लोग कांग्रेस का विरोध करते हुए सूरत, गुवाहाटी और गोवा तक घूम आए, वे अब कांग्रेस नेताओं के साथ एक ही बैनर पर दिखाई दे रहे हैं।
यह बैनर उमरगा नगरपरिषद चुनाव से जुड़ा है, जिसमें शिवसेना, कांग्रेस, लहुजी शक्ति सेना, रयत क्रांती और मित्र शहर विकास पैनल के उम्मीदवारों का प्रचार किया गया है। बैनर पर शिवसेना (शिंदे गुट) का ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न भी स्पष्ट रूप से नजर आता है, जिससे स्थानीय स्तर पर महायुती के भीतर जटिल और उलझे हुए राजनीतिक समीकरण उजागर हो रहे हैं। दानवे ने इसे “पैरों तले अंधेरा” बताते हुए कहा कि शिंदे गुट की बगावत का दावा अब सवालों के घेरे में है। इस घटनाक्रम ने भाजपा–शिंदे नेतृत्व वाली महायुती और स्थानीय चुनावी तालमेल, दोनों पर ही गंभीर राजनीतिक प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।

