Dharmendra Death News Live Updates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. अभिनेता धर्मेंद्र निधन से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के निधन के बाद बंद हो गई ‘अपने 2’?
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कंफर्म किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद मचअवेटेड ‘अपने 2’ को रोक दिया गया है. इसे पर्सनल और प्रोफेशनल नुकसान बताते हुए, अनिल शर्मा ने कहा कि 2007 के भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा का सीक्वल इसके पिलर धर्मेंद्र के बिना मौजूद नहीं हो सकता. निर्देशक ने खुलासा किया कि सीक्वल पूरी तरह से स्क्रिप्ट के साथ मोशन में था और तैयारियां चल रही थीं, लेकिन धर्मेंद्र के निधन ने अचानक यात्रा को रोक दिया. उन्होंने कहा, “अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती. धरमजी के बिना सीक्वल बनाना असंभव है. सब कुछ पटरी पर था और स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन वह हमें छोड़कर चले गए. कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं.”
Dharmendra Death News Live: क्लोजिंग सेरेमनी में IFFI धर्मेंद्र को देगा श्रद्धांजलि
56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान महान अभिनेता धर्मेंद्र को विशेष श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है. हालांकि दिवंगत अभिनेता की आइकॉनिक फिल्म शोले के 4k वर्जन की स्क्रीनिंग, जो आज, 26 नवंबर को होनी थी, तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है, लेकिन IFFI प्रबंधन टीम ने बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है.NFDC के प्रबंध निदेशक ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हमें सोमवार को धर्मेंद्र जी के निधन का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार मिला. फिल्म बाजार के क्लोजिंग में उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया. हम महोत्सव के समापन समारोह के दौरान इस प्रिय दिग्गज को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.”

