Salman Khurshid on Delhi Blast:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने यह कहा है कि जो वर्तमान में हो रहा है, वह देश के लिए दुखद और कठिनाई का विषय है.

दिल्ली ब्लास्ट और ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल के खुलासे पर कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश में जो ये हो रहा है वो बहुत दुख की बात है. उन्होंने कहा कि ये कोई भी करें सही तो नहीं हो सकता. ये देश के लिए बहुत चिंता, दुख और कष्ट का विषय है. इस पर बहुत संयम के साथ बात होनी चाहिए.
सलमान खुर्शीद ने कहा, “जो कुछ भी कहना है वो पार्टी के प्रवक्ता कहेंगे. मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा. मैं कुछ नहीं कह रहा हूं क्योंकि ये मानना है कि ये बहुत संवेदनशील विषय है. इस पर बहुत समझदारी के साथ प्रवक्ता को कुछ बात कहनी चाहिए. उसके बाद जो चर्चा होनी है वो हम कर सकते हैं.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “जो हो रहा है वो अच्छा नहीं हो रहा है. लेकिन उस पर भी बात कही जाए तो ऐसे कही जानी चाहिए कि कोई ये न कह सके कि ये भी अच्छी नहीं है. कोई भी बात जिम्मेदारी से कहनी चाहिए.”

