बिहार चुनाव हार के बाद विपक्ष का तेवर तेज, रॉबर्ट वाड्रा ने भी की ECI और केंद्र सरकार पर टिप्पणी

बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद विपक्ष चुनाव आयोग (ECI) और मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। इस बार बीजेपी 89 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि महागठबंधन 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। इसी मुद्दे पर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा का भी बयान सामने आया है।
वाड्रा ने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं कराए गए और राज्य में दोबारा मतदान होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की हार के बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा। वाड्रा के अनुसार, उनकी लड़ाई एक ऐसे ईमानदार देश के लिए है, जहाँ लोग खुश रह सकें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जीत-हार की परवाह नहीं, उनका लक्ष्य देश को सेक्युलर बनाए रखना है। चाहे कितनी भी हार का सामना करना पड़े, राहुल गांधी पीछे हटने वाले नहीं हैं और लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

