
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार के बाद आरजेडी समर्थकों का गुस्सा सामने आया है। सोमवार (17 नवंबर, 2025) को तेजस्वी यादव के आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान, समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और संजय यादव के खिलाफ नाराबाजी की। उन्होंने तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव को चुनाव में हुई हार का जिम्मेदार ठहराया और ‘संजय यादव मुर्दाबाद’, ‘संजय यादव बिहार छोड़ो’ जैसे नारे लगाए।
इस चुनाव में आरजेडी की सीटें 75 से घटकर केवल 25 रह गई हैं, यानी सीधे तौर पर 50 सीटों का नुकसान हुआ है। हार के कारणों की समीक्षा के लिए तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया, लेकिन समर्थकों की नाराजगी संजय यादव पर केंद्रित रही।
संजय यादव पर केवल समर्थकों ही नहीं बल्कि लालू परिवार के कुछ सदस्यों ने भी आपत्ति जताई है। तेज प्रताप यादव ने उन्हें ‘जयचंद’ कहा, जबकि रोहिणी आचार्य ने स्पष्ट किया कि जो चाणक्य बनने की कोशिश कर रहा था, उसे हार की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। ऐसे में पार्टी के भीतर और बाहर संजय यादव पर दबाव बढ़ गया है।

