
कई लोग यह सोचते हैं कि यदि उनका सिबिल स्कोर खराब है, तो क्या उन्हें बैंक से लोन मिल पाएगा। अचानक आने वाली वित्तीय जरूरतों में, खासकर जब इमरजेंसी फंड मौजूद न हो, बैंक लोन ही एकमात्र विकल्प बन जाता है। लेकिन बैंक लोन मंजूर करने से पहले व्यक्ति की पूरी वित्तीय स्थिति और सिबिल स्कोर का मूल्यांकन करती है, और स्कोर कम होने पर अक्सर लोन देने से मना कर देती है। ऐसे में सवाल उठता है—क्या खराब सिबिल स्कोर होने पर भी लोन मिल सकता है? इसका जवाब है—हाँ, कुछ उपायों से यह संभव है।
खराब सिबिल स्कोर में ऐसे मिलेगा लोन
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और बैंक ने लोन ठुकरा दिया है, तो आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए सहारा बन सकती है। बैंक अक्सर कम सिबिल स्कोर के बावजूद एफडी के बदले लोन मंजूर कर देते हैं। यह एक तरह का सुरक्षित (secured) लोन होता है, जिसमें बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर नहीं रहता, क्योंकि लोन की सुरक्षा आपकी एफडी ही होती है। यदि किसी वजह से आप भुगतान नहीं कर पाते, तो बैंक आपकी एफडी से अपनी राशि वसूल कर लेता है। इसलिए FD पर लोन लेना खराब सिबिल स्कोर की स्थिति में एक भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकता है।
सिबिल स्कोर ऐसे सुधर सकता है
एफडी की रकम पर 90% तक लोन लिया जा सकता है। यानी यदि आपकी एफडी 1 लाख रुपये की है, तो आपको 90,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। अगर आप इस लोन की ईएमआई समय पर भरते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर भी बेहतर होता है। सही भुगतान इतिहास बनाने से आपका स्कोर लगभग 100 पॉइंट तक बढ़ सकता है।

