इमरान खान ने फिल्म “जाने तू या जाने ना” के जरिए 2008 में धमाल मचा दिया था। लेकिन उनका करियर ज्यादा चला नहीं। अब वे कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं।

फिल्मों से एक दशक से ज्यादा समय बाद, अभिनेता इमरान खान फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर दानिश असलम के साथ वे फिर से एक्टिंग करेंगे। 15 साल पहले ‘ब्रेक के बाद’ फिल्म आई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, इमरान खान ने अपने कमबैक प्रोजेक्ट पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने अपनी को-स्टार भूमि पेडनेकर के बारे में भी चर्चा की।
इमरान खान ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ चर्चा करते हुए अपनी आने वाली फिल्म को ‘नेचरल प्रोग्रेशन’ कहा है। इमरान ने बताया कि फिल्म ऐसी होगी जिसमें ब्रेक के बाद कलाकार अपनी ज़िंदगी के बारे में दिखाएँगे। यह एक प्राकृतिक प्रगति होगी। दानिश और मैं दोनों शादीशुदा हैं, हमने जीवन का काफी हिस्सा देख लिया है। मेरा तलाक भी हो चुका है। इसलिए, यह फिल्म 15 साल बाद की कहानी होगी। यह एक व्यक्तिगत रचना होगी।
कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. प्रोडक्शन लेवल पर काम चल रहा है. इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना है. बता दें कि इमरान खान सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं. 2009 में इमरान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका से शादी की थी. कई सालों तक दोनों साथ रहे. 2019 में दोनों का तलाक हो गया था.
जाने तू या जाने ना अपनी फिल्म के जरिए इमरान खान ने धमाल मचा दिया था. फिल्म 2008 में आई थी. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें जेनेलिया और प्रतीक पाटिल जैसे स्टार भी थे. फिल्म को अब्बास टायरवाला ने डायरेक्ट किया था.
कैसा रहा है इमरान खान का बॉलीवुड करियर?
2008 में पहली रिलीज होने के बाद इमरान खान बॉलीवुड में तेजी से आगे बढ़े. उन्हें कई फिल्में मिली. 2010 में इमरान खान की फिल्म आई थी आई हेट लव स्टोरिज आई थी. फिल्म में सोनम कपूर थीं.
42 साल के हो चुके इमरान खान अब फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश करने जा रहे हैं. 2011 में इमरान खान की फिल्म दिल्ली बेली ने काफी धमाल मचाई थी. ये कॉमिक फिल्म थी. इमरान खान ने मेरी ब्रदर की दुल्हन, लक, गोरी तेरे प्यार में, वंस ऑपन टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में भी रोल किया था.

