
Deep Diamond India Share: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी Deep Diamond India इन दिनों शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। यह एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है, जिसने पिछले एक महीने में 36% की तेजी और सिर्फ छह महीनों में 104% का शानदार रिटर्न दिया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी यह स्टॉक जोरदार उछाल के साथ 4.90% के अपर सर्किट पर पहुंच गया। स्टॉक ने शुक्रवार को 8.55 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जबकि गुरुवार को इसका क्लोजिंग प्राइस 8.16 रुपये था। इससे पहले लगातार दो दिनों तक भी यह अपर सर्किट लगा चुका है।
6 महीने में 104% का रिटर्न
Deep Diamond India मई 2025 में 3.55 रुपये के 52-हफ्ते के लो से उठकर अक्टूबर में 10.04 रुपये के 52-हफ्ते के हाई तक पहुंच चुका है। तेजी का यह सिलसिला अभी भी जारी है और स्टॉक निवेशकों को लगातार मल्टीबैगर रिटर्न देकर चौंका रहा है।
तेजी की वजह क्या है?
कंपनी ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह “Deep Health India AI” नाम से एक डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कैमरा-आधारित वेलनेस प्लेटफॉर्म होगा, जो फेशियल स्कैन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रियल-टाइम हेल्थ अपडेट देगा। यह एआई-ड्रिवेन प्लेटफॉर्म 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
इस तकनीक में न तो शरीर को टच करने की जरूरत होगी और न ही किसी मेडिकल इक्विपमेंट की। सिर्फ 60 सेकंड के फेस स्कैन से हार्ट रेट, ब्रीदिंग रेट, ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस लेवल और ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी जानकारी मिल जाएगी। यह हेल्थकेयर सेक्टर में AI के बढ़ते प्रभाव का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

