No menu items!
Friday, November 14, 2025
spot_img

Latest Posts

मैथिली ठाकुर कौन हैं? अलीनगर सीट पर धुरंधरों के छक्के छुड़ाने वाली गायिका की फैमिली, एजुकेशन और नेटवर्थ जानें

Maithili Thakur Biography:सुरों की मल्लिका मैथिली ठाकुर बिहार चुनाव में अलीनगर सीट पर जीत के करीब हैं। उनके म्यूजिक के बाद अब सिंगर राजनीति की दुनिया में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।

लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर ने राजनीति में कदम रखा है और पहले ही चुनाव में उन्हें जीतने के करीब दिखाई दे रहा है. मैथिली बिहार की अलीनगर सीट की बीजेपी की उम्मीदवार हैं, जिनकी उम्र 25 साल है. वह पहले रियलिटी शो में भी काम कर चुकी हैं, जहां उनकी गायकी की तारीफ होती थी. वह शो जीत नहीं पाई थी, लेकिन राजनीति में एंट्री के बाद उन्होंने सबको हैरान कर दिया है. मैथिली के बारे में और भी कुछ रोचक बातें हैं।

मैथिली ठाकुर का परिवार

मैथिली का परिवार संगीत प्रेमी है। उनके पिता रमेश ठाकुर एक संगीतकार हैं और उनके पहले गुरु भी हैं। मैथिली की मां होममेकर हैं और उनके दो छोटे भाई ऋषभ ठाकुर, अयाची ठाकुर हैं। मैथिली की तरह उनके दोनों भाई भी संगीत की दुनिया में उनका साथ देते हैं। मैथिली का परिवार बिहार के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखता है मगर रोजगार की तलाश में उनके पिता बहुत पहले दिल्ली आ गए थे, जहां पर उनकी पढ़ाई हुई।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं मैथिली

मैथिली ने शिक्षा की शुरुआत अपने घर पर ही की थी। जब वह अपने परिवार के साथ दिल्ली आई थी, तो उसके बाद उसका प्रवेश बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ था। मैथिली ने स्कूल में स्कॉलरशिप प्राप्त की थी क्योंकि उनकी बहुत अच्छी बुद्धि थी। उन्होंने 12वीं कक्षा तक इसी स्कूल से अध्ययन पूरा किया था। उसके बाद, मैथिली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया था और वहाँ से बीए की उपाधि हासिल की थी। करियर के साथ-साथ, उन्होंने अपने अध्ययन को भी सफलतापूर्वक संयंत्रित किया था।

कितनी है मैथिली की नेटवर्थ

मैथिली ठाकुर ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 2.32 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी कुल संपत्ति 3.82 करोड़ रुपये से अधिक है। मैथिली अपनी कमाई को लाइव शो, सोशल मीडिया और कई ब्रांड एंडोर्स करके बढ़ाती हैं। उनकी सादगी से ही सबका दिल जीत लेती हैं।

रियलिटी शो में मिली हार

मैथिली ठाकुर ने अपने गायन करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में कर दी थी। उन्होंने 13 साल की उम्र में सारेगामापा लिटिल चैंप्स और इंडियन आइडल जूनियर में पार्टिसिपेट किया था, मगर वो रिजेक्ट हो गई थीं। रिजेक्शन के बाद भी मैथिली ने हिम्मत नहीं हारी थी। उन्होंने उसके बाद 16 साल की उम्र में द राइजिंग स्टार में पार्टिसिपेट किया था। वो ये शो नहीं जीत पाई थीं लेकिन पहली रनरअप रही थीं। इस शो ने मैथिली को दुनियाभर में पहचान दिलाई थी।

एक इंटरव्यू में मैथिली ठाकुर ने कहा- ‘मैं राजनीति में एक सेविका की भाँति काम करूंगी….मैं अपनी आंखों के सामने सिर्फ अलीनगर देख रही हूं.’

उन्होंने कहा- ‘बहुत खुश हूं कि लोगों ने विश्वास जताया, इसे लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं. ये मेरी जीत नहीं है, ये उन लोगों की ही जीत है.’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.