No menu items!
Wednesday, November 12, 2025
spot_img

Latest Posts

दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया भारत, पंत की कप्तानी पर चर्चा तेज

India A vs South Africa A 2nd Unofficial Test:
बेंगलुरु में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका A ने भारत A को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम को इस मुकाबले में जल्द पारी घोषित करने का फैसला भारी पड़ गया।

मैच में ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 65 और हर्ष दुबे ने 84 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। इन पारियों की बदौलत इंडिया A ने अपनी दूसरी पारी 382 रन पर घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका A को 417 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

हालांकि, यह फैसला गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार जवाब देते हुए सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जॉर्डन हरमन ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

इंडिया A को पहली पारी में 34 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन तीसरे दिन के अंत में पारी घोषित करने का कप्तान पंत और टीम मैनेजमेंट का फैसला टीम को महंगा पड़ गया। ध्रुव जुरेल उस समय सेट होकर खेल रहे थे, ऐसे में टीम 450 से 500 रनों का लक्ष्य रख सकती थी। मगर जल्दबाजी और अतिआत्मविश्वास के चलते भारत A को हार का सामना करना पड़ा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.