
मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान को उनके 23वें जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अरहान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो समंदर के बीच बोट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ मलाइका ने कैप्शन लिखा — “हैप्पी बर्थडे, मेरे बेबी बॉय।” सोशल मीडिया पर मां-बेटे की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान के साथ मजबूत बॉन्ड साझा करती हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और उन्होंने मिलकर एक रेस्टोरेंट भी शुरू किया है। मलाइका कई इंटरव्यू में अपने बेटे के प्रति लगाव और गर्व जाहिर करती रही हैं।
मलाइका ने 1998 में अरबाज़ खान से शादी की थी और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इस शादी से उन्हें बेटा अरहान हुआ। तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज़ दोनों ने मिलकर अरहान की परवरिश की। वहीं, मलाइका कुछ सालों तक अर्जुन कपूर को डेट करती रहीं, हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा हाल ही में यो यो हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘चिलगम’ में नजर आईं, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार चर्चा में रहा। इससे पहले उन्हें आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ के आइटम नंबर में देखा गया था, जिसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आई थीं।

