No menu items!
Thursday, November 13, 2025
spot_img

Latest Posts

अमित शाह ने जमुई में RJD पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जंगलराज में बिहार के कारखाने बंद, राज्य नक्सलवाद की चपेट में’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव के बीच आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी की सरकार के दौरान राज्य के कारखाने बंद हो गए। उन्होंने जंगलराज की स्थिति के लिए आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ। अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जमुई में राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव के परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले नक्सलवाद का बोलबाला था, लेकिन नीतीश कुमार सरकार ने इसे समाप्त कर दिया।

अमित शाह ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, “लालू प्रसाद और कांग्रेस मां सीता के मंदिर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मैं आज जमुई की इस वीर भूमि से साफ कह रहा हूँ कि कितना भी विरोध करें, भाजपा और NDA मां सीता का भव्य मंदिर जरूर बनाएंगे। हमारे बिहार में ही माता सीता का जन्म हुआ था। दो महीने पहले नीतीश कुमार और मैंने भूमि पूजन किया और अगले दो साल में सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य मंदिर तैयार कर दिया जाएगा।”

राम मंदिर का काम लालू ने अटकाया – अमित शाह

उन्होंने कहा, “550 साल पहले बाबर ने राम मंदिर को तोड़ा था। इसके बाद मुगलों ने अटकाया, अंग्रेजों ने अटकाया, कांग्रेस ने अटकाया और लालू यादव ने अटकाया। लेकिन आपने 2019 में मोदी जी को प्रधानमंत्री चुना, जिन्होंने उसी साल भूमिपूजन किया और 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कराकर जय श्रीराम की घोषणा की।”

जंगलराज को लेकर क्या बोले केंद्रीय गृहमंत्री

अमित शाह ने बिहार में जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा, “उस समय फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार आम बात थी, और बिहार में 20 से ज्यादा नरसंहार हुए। इस जंगलराज ने राज्य के कारखाने और व्यापार बंद करवा दिए और बिहार को गरीब बनाया। लेकिन नीतीश कुमार ने इसे समाप्त कर दिया। मोदी जी ने पिछले 10 साल में बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया—सड़कों, पुलों, बिजली परियोजनाओं, गन्ना और इथेनॉल फैक्ट्रियों, खाद उत्पादन इकाइयों के जरिए। आने वाले 5 साल बिहार के विकास के लिए निर्णायक होंगे।”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.