
इमरान हाशमी की मच-अवेटेड फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, और रिलीज़ के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं. आस्था, न्याय और कानून के समक्ष समानता जैसे संवेदनशील मुद्दों को छूती यह फिल्म लोगों को काफी प्रभावित कर रही है.
दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने ‘हक’ को “मस्ट वॉच” फिल्म बताया है. कई लोगों ने इसकी कहानी और संवादों की सराहना करते हुए लिखा कि यह फिल्म समाज में व्याप्त पाखंड और अंधविश्वास पर जोरदार प्रहार करती है. एक यूज़र ने लिखा— “हक़ थॉट-प्रोवोकिंग और ईमानदार कोर्टरूम ड्रामा है, जो दिल और दिमाग दोनों पर असर छोड़ती है. यामी गौतम हर फ्रेम में छा जाती हैं.”
‘हक’ की कहानी मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम के ऐतिहासिक मामले से प्रेरित है. फिल्म में यामी गौतम ने शाज़िया बानो का किरदार निभाया है, जिसे उसके पति अब्बास खान (इमरान हाशमी) तीन तलाक कहकर छोड़ देता है. इसके बाद शुरू होता है शाज़िया का संघर्ष — पर्सनल लॉ, महिला अधिकारों और समानता के सवालों से जूझती उसकी लड़ाई पूरे देश में बहस का मुद्दा बन जाती है.

