
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए अपना पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया। इस शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बारिश हो रही है। इसी कड़ी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने भारतीय टीम की धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋचा घोष को सोने की परत चढ़ा बल्ला और गेंद देने का ऐलान किया है।
वर्ल्ड कप में ऋचा घोष ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने डेथ ओवर्स में तेज़ी से रन बनाते हुए कई मैचों में भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
CAB अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, “ऋचा घोष को सम्मानित करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने वर्ल्ड स्टेज पर अद्भुत टैलेंट, संयम और जुझारूपन दिखाया है। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए यह गोल्ड-प्लेटेड बैट और बॉल हमारा एक छोटा-सा सम्मान है।” उन्होंने आगे कहा कि ऋचा बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
ऋचा घोष को यह सम्मान गांगुली और दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के हस्ताक्षर वाली गेंद और बल्ले के रूप में दिया जाएगा। वर्ल्ड कप में ऋचा ने 8 पारियों में 235 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 133.52 रहा — जो टूर्नामेंट का सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट था। अपने दमदार प्रदर्शन से ऋचा घोष भारतीय टीम की सबसे अहम खिलाड़ियों में शुमार हो गई हैं।

