
Rajinikanth Vs Kamal Haasan: कौन है साउथ का सबसे अमीर सुपरस्टार?
साउथ सिनेमा के दो दिग्गज — रजनीकांत और कमल हासन — दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। दोनों ही अपने बेहतरीन अभिनय, विशाल फैन फॉलोइंग और सुपरहिट फिल्मों के कारण न केवल सिनेमा के बल्कि संपत्ति के मामले में भी बड़े नाम हैं। साउथ के स्टार्स की बात हो और रजनीकांत व कमल हासन का ज़िक्र न हो, ऐसा शायद ही कभी होता है। इनकी हर फिल्म की घोषणा फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती।
हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की। फिल्म की रिलीज़ से पहले से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। दूसरी तरफ, कमल हासन भी अपने प्रोजेक्ट्स और प्रोडक्शन वेंचर्स से लगातार चर्चा में रहते हैं। अभिनय के साथ-साथ उनकी कमाई और नेटवर्थ भी उन्हें साउथ का सबसे अमीर सुपरस्टार बनाने की दौड़ में आगे रखती है।
रजनीकांत की नेटवर्थ
रजनीकांत साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। वह एक फिल्म के लिए करीब ₹125 से ₹270 करोड़ तक फीस लेते हैं। फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ ₹430 करोड़ के आसपास है। सुपरस्टार चेन्नई के पॉश इलाके पोएस गार्डन में स्थित अपने आलीशान बंगले में परिवार के साथ रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹35 करोड़ है। इसके अलावा, उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।
कमल हासन की नेटवर्थ
अब बात करते हैं कमल हासन की, जो रजनीकांत के करीबी दोस्त होने के साथ-साथ उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भी माने जाते हैं। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हासन की कुल नेटवर्थ ₹450 करोड़ है, यानी वह रजनीकांत से थोड़ा आगे हैं। वह न सिर्फ फिल्मों से बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस और अन्य बिजनेस वेंचर्स से भी बड़ी कमाई करते हैं।
निष्कर्ष: कौन है ज़्यादा अमीर?
हालांकि दोनों ही सुपरस्टार करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन की नेटवर्थ रजनीकांत से करीब ₹20 करोड़ ज़्यादा है। यानी, अमीरी के मामले में कमल हासन ने अपने दोस्त और साउथ के ‘थलाइवा’ रजनीकांत को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया है।

