हरभजन सिंह, भारतीय पूर्व क्रिकेटर, गुस्से से भरकर उनके बेटे के साथ एक वायरल तस्वीर पर आगबबूला हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके बेटे के साथ जमकर वायरल हो रही तस्वीरें देखकर लोग उनके इस अद्भुत रिश्ते पर हैरान हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह गुस्से से आगबबूला हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बेटे संग फोटो जमकर वायरल हो रही है. जब खुद भज्जी की नजर इस पर पड़ी, तो वो प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा कि ये आखिर किसका बेटा है, AI का है क्या?
वायरल हो रही इस तस्वीर AI से तैयार की गई है, जिसमें हरभजन सिंह अपने बेटे का चौथा जन्मदिवस माना रहे हैं. कैप्शन में लिखा गया कि हरभजन सिंह और गीता बसरा अपने बेटे जोवन वीर सिंह का चौथा जन्मदिन मना रहे हैं. फोटो में केक भी लगाया गया है. X पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए हरभजन सिंह ने कैप्शन में लिखा, “ये किसका बेटा है, AI का?”
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 2015 में अभिनेत्री गीता बसरा के साथ विवाह किया था। एक साल बाद, उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने हिनाया हीर प्लाहा रखा था। उनके बेटे का जन्म 10 जुलाई 2021 को हुआ था।
गीता के जहां एक हाल ही में एक कठिनाई भरा दौर सबको दिखाया था, वहीं हरभजन सिंह ने भी अपने क्रिकेट करियर को साल 2021 में समाप्त किया था। उन्होंने अब IPL मैचों के दौरान हिन्दी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, हरभजन ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक मैदान में कदम रखा था। वे अब राज्य सभा के सदस्य भी हैं।

