IND vs AUS Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. जानिए टीम इंडिया किन बदलावों के साथ उतर सकती है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है, जो 0-2 से पीछे चल रही है। अब 25 अक्टूबर को टीम इंडिया सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगी। पिछले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम रही है। लगातार 2 हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव संभव हैं। इसलिए जानिए सिडनी वनडे में भारतीय मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकता है।
क्या विराट का पत्ता कटेगा?
विराट कोहली पर्थ और उसके बाद एडिलेड में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। विराट पिछले 3 वनडे मैचों में सिर्फ एक रन बना सके हैं। इसके चलते अफवाह फैल रही है कि विराट तीसरे मैच के बाद ODI रिटायरमेंट ले सकते हैं। विराट कोहली के कद को ध्यान में रखते हुए, उन्हें तीसरे वनडे मैच में एक मौका मिल सकता है। रिटायरमेंट की अटकलों के बीच कहीं न कहीं सिडनी वनडे मैच का प्रदर्शन यह दिखा रहा होगा कि विराट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ODI टीम में खेलना जारी रखेंगे या नहीं।
कितने बदलाव संभव हैं?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में टीम इंडिया तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ उतरी है, लेकिन यह रणनीति कहीं ना कहीं फ्लॉप साबित हुई है. नितीश कुमार रेड्डी ने दो मैचों में 27 रन बनाए और सिर्फ 5.1 ओवर गेंदबाजी करके कोई विकेट नहीं लिया है. वाशिंटन सुंदर सिर्फ 22 रन बना सके हैं और 2 विकेट ली हैं. हालांकि अक्षर पटेल बैटिंग में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे लेकिन गेंदबाजी में रन रोकने का काम बखूबी किया है.
तीसरे वनडे में भारत की तीन ऑलराउंडर की रणनीति बदल सकती है, जिससे कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में आने की उम्मीद बनी हुई है. हर्षित राणा को एडिलेड में गेंदबाजी करने में दिक्कतें होने लगी थीं. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

