WTC Points Table 2025-27: साउथ अफ्रीका से दूसरे टेस्ट में हारने के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजीशन से हट गया है. पाकिस्तान की इस हार से भारत को बड़ा फायदा हुआ है.

साउथ अफ्रीका ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. घर पर इस हार के साथ पाकिस्तान 8 दिनों के अंदर टॉप-2 से हट गई है, जबकि पहले टेस्ट को जीतकर शान मसूद की कप्तानी वाली ये टीम दूसरे स्थान पर पहुंची थी. पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई. दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की हार से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत को बड़ा फायदा हुआ है.
पाकिस्तान को हुआ नुकसान
इस टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी, ऐसा उसकी पहले टेस्ट में जीत के बाद हुआ था. अब पाकिस्तान 5वें स्थान पर पहुंच गया है. टीम ने 2 में से 1 मैच जीता है और 1 हारा है. 12 अंकों के साथ पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 50 है.
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका
दूसरे टेस्ट को जीतने के बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका ने भी 2 में से 1 मैच जीता और 1 हारा है. पाकिस्तान की तरह उसका भी जीत प्रतिशत 50 है. बता दें कि टीमों की जीत प्रतिशत के आधार पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल निर्धारित होती है. जिसका जीत प्रतिशत अधिक होता है, वो टीम ऊपर रहती है.
पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा
भारत ने अभी घर पर वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था, इसके बाद भी भारत की तालिका में स्थिति बदली नहीं थी लेकिन पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को फायदा हुआ है. टीम चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने डब्ल्यूटीसी के इस चक्र (2025-2027) में 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 जीते हैं और 2 हारे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टीम का एक मैच ड्रा रहा था. भारत के 52 पॉइंट्स हैं और 61.90 का जीत प्रतिशत है.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टॉप-2
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. टीम ने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. 100 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के 36 अंक हैं. श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जिसने 2 में से 1 मैच जीता है और उसका एक मैच ड्रा रहा है. 16 अंकों के साथ श्रीलंका का जीत प्रतिशत 66.67 है.

