मुकेश सहनी ने बताया कि वे एनडीए में बेचैनी का कारण महागठबंधन की सरकार की आने की संभावना को देखकर है। उन्होंने कहा कि जब सरकार बनेगी, तो समाज के सभी वर्गों को समान दर्जा मिलेगा।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी डिप्टी सीएम होंगे. गुरुवार (23 अक्टूबर) को इसका औपचारिक ऐलान महागठबंधन ने किया. इस घोषणा के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार बिहार प्रदेश में निषाद समाज का बेटा सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी डोरे डाल रही थी लेकिन उस विचार से हम बदले हुए हैं. महागठबंधन के साथ मजबूती से हैं.
महागठबंधन के साथ निषाद समाज- सहनी–> महागठबंधन के साथ निषाद समाज सहनी।
मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज महागठबंधन के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार बनने में निषाद समाज का महत्वपूर्ण योगदान होगा। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बिहार में सभी 243 सीटों पर VIP की ताकत है और महागठबंधन 150 सीट से ज्यादा सीटें जीतेगा।
जेडीयू के पेट में दर्द हो रहा है – सहनी
जेडीयू और बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू के पेट में दर्द हो रहा है। ये लोग मल्लाह के बेटे को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते। दरअसल, जेडीयू ने एक्स पोस्ट में कहा कि 2.60 फीसदी मल्लाहों को तेजस्वी फॉर्मूला के तहत ‘लड्डू’ मिला है। इसी पर मुकेश सहनी ने पलटवार किया। जेडीयू ने ये भी लिखा कि 18 फीसदी मुस्लिमों को ‘कद्दू’ मिला है.
एनडीए में बेचैनी है- सहनी
वीआईपी सुप्रीमो ने बताया कि महागठबंधन की सरकार में अन्य समाज के लोगों को भी समावेश किया जाएगा। जेडीयू के एक्स पोस्ट पर उन्होंने बताया कि बिहार में 2.60 फीसदी नहीं बल्कि 10 फीसदी मल्लाह समाज है। महागठबंधन सरकार की आने की वजह से एनडीए को बेचैनी महसूस हो रही है।
फ्रेंडली फाइट वाली सीटों पर नामांकन वापस- सहनी
मुकेश सहनी ने आगे बताया कि जिन सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रही है, वहां नामांकन वापस लिया जा रहा है। कल तक तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। हम सब काम को समझकर ही कर रहे हैं।

