No menu items!
Wednesday, October 29, 2025
spot_img

Latest Posts

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ मेंस परीक्षा: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें अहम तारीखें और पूरी जानकारी

UPPSC RO ARO Mains Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मेंस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC RO/ARO Mains 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों की मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। केवल वही उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा।

आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित है। निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र आयोग को भेजना अनिवार्य है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ इसे निम्न पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा:
सचिव, उ.प्र. लोक सेवा आयोग (परीक्षा-04 अनुभाग), 10-कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज – 211018
उम्मीदवार चाहें तो इसे सीधे आयोग के गेट नंबर-3 पर व्यक्तिगत रूप से भी जमा कर सकते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.