
स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को बांधे हुए हैं। शो को टीआरपी की रेस में टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स लगातार कहानी में बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में प्रकाश का चैप्टर खत्म हुआ, जिसके बाद अब कहानी एक नया मोड़ लेने जा रही है।
अनुपमा, जो पहले ही भावनात्मक उथल-पुथल से गुजर रही है, अपनी जान जोखिम में डालकर राही को कुएं से बाहर निकालती है। इस दौरान वह खुद बेहोश हो जाती है। होश में आने के बाद वह शक्ति का रूप लेकर प्रकाश को करारा जवाब देती है। इस पूरे घटनाक्रम ने दर्शकों को भावुक कर दिया है।
शो के आगामी एपिसोड्स में कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है।
अब तक आपने देखा कि राही को बचाने के बाद दोनों एक-दूसरे से लिपटकर रोते हैं और अनुपमा अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहती है कि उसे लगा था, वह राही को नहीं बचा पाएगी। इस दौरान वह अनुज को बहुत याद करती है। दीवाली के अवसर पर अनुपमा अपने घर लौटती है।
राही करेगी मिस्ट्री मैन का ज़िक्र
आगामी एपिसोड्स में एक बड़ा खुलासा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल पहले हुए एक्सीडेंट के बाद अनुज कोमा में चला गया था, लेकिन अब वह होश में आने वाला है। अनुज की वापसी शो की कहानी को पूरी तरह बदल कर रख देगी।
राही अनुपमा को बताती है कि एक रहस्यमयी व्यक्ति ने कैसे उसकी जान बचाई। अनुपमा को यकीन हो जाता है कि यह कोई और नहीं बल्कि भगवान कृष्ण ही थे, जिन्होंने उसे बचाया। इसके बाद अनुपमा अनुज की तलाश में निकल पड़ती है, और राही उसका साथ देती है।
अनुज के अतीत से जुड़े कई राज अब धीरे-धीरे सामने आने वाले हैं, जिससे अनुपमा की जिंदगी फिर से एक नए मोड़ पर पहुंच जाएगी।

