
क्रिकेट से लेकर जनजागरूकता तक: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को चुनाव आयोग ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
साल 2025 भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अब उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों से भी जोड़ा जा रहा है। क्रिकेट के मैदान से लेकर जनजागरूकता अभियान तक, वैभव ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।
बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली और वे बिहार रणजी टीम के उपकप्तान बनाए गए।
अब क्रिकेट के बाद उन्हें एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है—बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उन्हें ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ नियुक्त किया गया है।
यह निर्णय चुनाव आयोग ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लिया है। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक वीडियो में वैभव सूर्यवंशी ने लोगों, विशेष रूप से युवाओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का उपयोग ज़रूर करें।
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे—पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। चुनाव आयोग हर बार किसी प्रतिष्ठित या लोकप्रिय व्यक्तित्व को ‘आइकॉन’ बनाकर लोगों को जागरूक करता है। इस बार युवाओं से बेहतर जुड़ाव बनाने के लिए 14 वर्षीय वैभव को यह जिम्मेदारी दी गई है।
वैभव का यह सफर यह दर्शाता है कि आज की युवा पीढ़ी न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों में भी अहम भूमिका निभा सकती है।
वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा,
“आप सभी को मेरा प्रणाम। जैसे मैं क्रिकेट के मैदान में उतरकर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं, वैसे ही लोकतंत्र के इस मैदान में आपकी ज़िम्मेदारी है—वोट करना। एक जागरूक नागरिक बनिए और बिहार विधानसभा चुनाव में ज़रूर मतदान कीजिए।”
उनकी इस अपील में न सिर्फ जिम्मेदारी का एहसास है, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने की सच्ची भावना भी झलकती है।

