
कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और अब यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही।
Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 17वें दिन लगभग 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। यदि यह अनुमान सही रहता है, तो कुल कमाई 506.25 करोड़ तक पहुंच जाएगी। दिवाली के वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में और वृद्धि होने की उम्मीद है। हालांकि, 21 अक्टूबर को यश्मान खुराना की ‘थामा’ रिलीज होने से कांतारा के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
फिल्म ने अपनी शुरुआत 61.85 करोड़ के शानदार ओपनिंग कलेक्शन से की थी। दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 63 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद भी फिल्म ने लगातार अच्छी कमाई जारी रखी। पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 337.4 करोड़ रहा। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 147.85 करोड़ का बिजनेस किया।
हाल ही में ऋषभ शेट्टी, अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में भी पहुंचे थे, जहां अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की और कांतारा की सफलता पर बधाई दी।

