अमिताभ बच्चन को कई सालों से केबीसी होस्ट करते हुए देखा जा रहा है। इस बार एक्टर जूनियर वर्जन को होस्ट कर रहे हैं। उस दौरान, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्चे ने अमिताभ बच्चन के साथ नकारात्मक व्यवहार किया है।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों के दिलों में बस गया है। यह शो अब तक 17वें सीजन तक पहुंच चुका है और कई सफलतापूर्वक करोड़पति भी बन चुके हैं। इस बार के सीजन को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है, क्योंकि शो के मालिक अमिताभ बच्चन के अद्वितीय अंदाज को सराहा जा रहा है।
शो की नवीनतम कार्यक्रम इन दिनों सुर्खियों में है। एक बच्चे की अनूठी हरकत ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है। ‘केबीसी 17’ के जूनियर स्पेशल एपिसोड में गुजरात के एक छात्र इशित की वो क्रिएटिविटी सभी को हैरान कर देने वाली है।
इशित ने जवाब में कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं. गेम के नियम समझाने आप मत बैठ जाना, क्योंकि शो के रूल्स मुझे पहले से ही पता है. बिग बी इन बातों को सुनने के बाद बिना कुछ कहे हंस देते हैं.जब अमिताभ बच्चन सवाल का जवाब बताना चाहते हैं तो बच्चा उनकी बात पूरी होने से पहले ही बोलने लगता है.

भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
हालांकि, बिग बी कई बार उसकी हरकत को नजरअंदाज करते दिखते हैं. लेकिन, अंत में बच्चे को उसका ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबता है. ऐसे में वो 5वें सवाल पर ही आउट हो जाता है.बच्चे की हरकतों को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज नजर आए. लोगों ने बच्चे के संस्कार को लेकर सवाल खड़े कर दिए.

एक व्यक्ति ने कहा कि शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी हैं। एक आदमी ने एक ट्वीट किया, “जया बच्चन का वर्जन।” वहीं, एक और व्यक्ति ने लिखा, “यहाँ अमिताभ बच्चन को जया बच्चन से बदल देना चाहिए।” अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट शेयर किया है और उनकी प्रतिक्रिया से जान पड़ रहा है कि उन्होंने बच्चे की हरकत पर विचार किया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, “कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, मैं शांत हूँ।”