
Diane Keaton Death: ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डाएन कीटन का 79 वर्ष की उम्र में निधन
हॉलीवुड से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। ‘द गॉडफादर ट्रिलॉजी’ और ‘एनी हॉल’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली ऑस्कर-विजेता अभिनेत्री डाएन कीटन का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से उनके फैंस गहरे सदमे में हैं, वहीं बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री रही हैं डाएन कीटन
डाएन कीटन ने अपने करियर में 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। वर्ष 1977 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म एनी हॉल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। यह किरदार आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा है। डाएन सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक सफल डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, फोटोग्राफर और लेखिका भी थीं।
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने दी श्रद्धांजलि
डाएन कीटन के निधन पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी शोक जताया। प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इन पोस्ट्स पर फैंस भी भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं।
शादी नहीं की, दो बच्चों को लिया था गोद
डाएन कीटन की निजी जिंदगी भी काफी प्रेरणादायक रही। उन्होंने कभी शादी नहीं की, लेकिन दो बच्चों – डेक्सटर और ड्यूक – को गोद लिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बच्चे उनकी ज़िंदगी में नया अर्थ लेकर आए। उन्होंने कहा था, “मुझे हमेशा खुद में खोए रहना पसंद था, लेकिन बच्चों ने मेरी ज़िंदगी को नया मतलब दिया।” उनके निधन से उनके परिवार को भी गहरा आघात पहुंचा है।