भारतीय वायुसेना दिवस: भारतीय वायुसेना के भोजन सूची ने पाकिस्तान को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर के सबक को याद दिलाया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसके बारे में दिलचस्प पोस्ट साझा की है।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का सबक याद दिलाया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एयरफोर्स के फूड मेन्यू को सोशल मीडिया पर साझा किया और पाकिस्तान को एक शानदार रोस्ट दिया। भारतीय वायु सेना के लोगो के नीचे ’93 Years of IAF… अचूक, अभेद्य और सटीक’ लिखा है।
किरेन रिजिजू ने लिखा, “वायुसेना दिवस के खास मौके पर इंडियन एयफोर्स ने एक अनोखा और दिलचस्प डिनर मेन्यू तैयार किया। उस मेन्यू में डिशों के नाम पाकिस्तानी एयरबेस के नाम पर रखे गए थे, जिन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय वायुसेना ने बमबारी करके निशाना बनाया था।”