शिखर धवन का कहना है कि पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन से उन्हें बहुत दुःख हुआ है। धवन ने सिंगर राजवीर की मौत के बाद भावनात्मक पोस्ट साझा की है।

शिखर धवन ने राजवीर जवंदा के निधन की खबर सुनकर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने राजवीर की फोटो के साथ एक भावनात्मक नोट साझा किया है. भारतीय खिलाड़ी ने इस पंजाबी सिंगर की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. शिखर धवन ने यह नोट पंजाबी भाषा में ही लिखा है.
शिखर धवन ने एक भावनात्मक पोस्ट लिखी।
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सबसे ओम शांति लिखकर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा को श्रद्धांजलि दी। भारतीय टीम के गब्बर ने आगे लिखा कि ‘राजवीर को भगवान अपने चरणों में जगह दें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दें।’ शिखर धवन ने ये बात पंजाबी भाषा में लिखी थी।

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की मौत की वजह एक रोड एक्सीडेंट है। राजवीर जवंदा के निधन से 11 दिन पहले हिमाचल प्रदेश के बद्दी में उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से ही वे अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन 11 दिन की इस लड़ाई के बाद आज 8 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर इस सिंगर की सांसे थम गईं.
पंजाबी संगीत से संबंध है।
भारत के स्टार प्लेयर शिखर धवन का जन्म तो दिल्ली में हुआ है, लेकिन वे पंजाबी ऑरिजिन फैमिली से आते हैं. इसी वजह से शिखर धवन के बोलने में भी पंजाबी लोगों की झलक दिखती है. शिखर धवन के सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के साथ पंजाबी म्यूजिक लगा होता है. शिखर को पंजाबी गानों पर डांस करना भी पसंद है. वहीं अब पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर शिखर धवन भावुक हो गए हैं.