No menu items!
Monday, October 13, 2025
spot_img

Latest Posts

‘एक्सपायरी डेट वाले नेता को फिर से चुना’: अजय चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पर तंज

‘कांग्रेस ने चुना भी तो एक्सपायरी डेट वाला नेता’: अजय चौटाला का तंज
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला इन दिनों हरियाणा के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर पहुंचे चौटाला ने किसानों, ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक ओर सरकार पर किसानों की अनदेखी को लेकर निशाना साधा, तो दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर तंज कसा।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष तय करने में 11 महीने लग गए। चलो देर आए, दुरुस्त आए – लेकिन चुना भी तो एक्सपायरी डेट वाला नेता।”

कृषि मंडियों की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए चौटाला ने कहा कि धान की फसल खरीद में देरी और अनियमितता से किसान परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की प्राथमिकता किसानों की समस्याएं नहीं, बल्कि विदेश दौरे हैं। “खेतों में पानी भरा है, फसल कटने को तैयार है, लेकिन न खरीद हो रही है, न उठान। सरकार तो जापान घूम रही है, किसानों की सुनने वाला कोई नहीं,” उन्होंने व्यंग्य किया।

प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भी चौटाला ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम आदमी से लेकर नेता तक असुरक्षित हैं।

भाई अभय चौटाला के साथ सियासी मेल की संभावना पर सवाल पूछे जाने पर वह नाराज़ नजर आए। उन्होंने कहा, “क्या रामायण या महाभारत में भाई फिर से एक हुए थे? अगर यही सवाल अभय से पूछते, तो वो तुम्हारी चोटी पकड़कर घुमा देता।”

अजय चौटाला ने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और जेजेपी ही वह विकल्प है जो इस बदलाव की अगुवाई करेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.