No menu items!
Monday, November 17, 2025
spot_img

Latest Posts

रानी मुखर्जी बनीं बंगाली ब्यूटी! अष्टमी पर सुर्ख लाल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में लूटी महफिल

रानी मुखर्जी ने अष्टमी के मौके पर अपने लाल साड़ी के लुक से सभी को मोहित कर दिया। उनकी खूबसूरती को देखकर आप भी बिना हटे नहीं रह पाएंगे। वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस की चमक देखकर हर किसी को दीवाना बनाने की क्षमता थी।

रानी मुखर्जी ने हमेशा अपने स्टाइल और फैशन के साथ सुर्खियों में रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीरें में उन्होंने हसीना सुर्ख लाल साड़ी और गहनों में दिखाई दी। महाष्टमी के मौके पर उनका यह अवतार सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

रानी मुखर्जी हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल आउटफिट से सबकी तारीफें अपने नाम कर लेती हैं. काजोल के दुर्गा पूजा पंडाल में तो उनका एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिलता है. हार बार ही एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती का जादू चलाती हैं.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं। ये तस्वीरें दुर्गा अष्टमी के अवसर पर हैं, जिसमें रानी मुखर्जी ने एक बार फिर से अपने ट्रेडिशनल लुक में सभी का ध्यान आकर्षित किया है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया जा रहा है।

इस पारंपरिक पोशाक में, वह अपनी सुंदरता का जादू बिखेरते हुए सारी लाइमलाइट अपने ऊपर आकर्षित कर ली. अष्टमी पूजा के दौरान, रानी मुखर्जी इतनी शानदार लग रही थीं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया.

एक्ट्रेस ने वायरल तस्वीरों में सुर्ख लाल साड़ी और गहनों के साथ कई अलग-अलग पोज दिए हैं। यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट शेयर करने के कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस की ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

अष्टमी के दिन अभिनेत्री ने लाल साड़ी पहनी थी। उसके साथ ही, उन्होंने सोने के आभूषण भी पहने थे। साथ ही, उन्होंने सिम्पल मेकअप और स्लिक बन हेयरस्टाइल के साथ लाल बिंदी भी लगाई थी, जिससे उनका ओवरऑल लुक और भी आकर्षक लग रहा था।

एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर करते हुए यश राज फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा कि, ‘हर नारी मां दुर्गा की परछाई है उग्र, निडर और दयालु.’ अष्टमी के शुभ अवसर रानी मुखर्जी ने अपने लुक से इसे सिद्ध किया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी को आजकल कम से कम फिल्मों में नजर आती है। उन्हें आखिरी बार 2023 में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में देखा गया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। फिल्मीबीट के अनुसार, एक्ट्रेस अब 2026 में ‘मर्दानी 3’ के साथ पर्दे पर फिर से दिखाई देने वाली हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.