
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के आरोप में कांग्रेस नेता सलीम अहमद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ‘आई लव मोहम्मद’ नामक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक जुलूस निकालने का आह्वान किया गया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ। किसान कांग्रेस के जिला महासचिव सलीम अहमद समेत अन्य आरोपियों ने इस पोस्ट को शेयर कर लोगों को बड़ा चौराहा पर इकट्ठा होने के लिए उकसाया।
एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार, इस पोस्ट की शुरुआत मोहम्मद सैफ नामक व्यक्ति ने की थी, जो वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहा है। पोस्ट को कांग्रेस नेता सलीम अहमद, आरिफ़ कुरैशी और अन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया। पुलिस का कहना है कि यह कदम धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक वैमनस्य फैलाने के उद्देश्य से उठाया गया था।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने जानबूझकर लोगों को हथियारों सहित इकट्ठा होने को कहा, जिससे इलाके की शांति भंग होने की आशंका थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार किया और जेल भेज दिया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इलाके में मिश्रित आबादी होने के कारण स्थिति को तुरंत नियंत्रित करना जरूरी था, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इस मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।